नाहन: अगर कर्मचारियों के हवाले काम छोड़ दिया जाए तो उस काम की होने की कोई भी उम्मीद नहीं है। जी हां ऐसा ही एसडीएम कार्यालय में नासिर के साथ हुआ।जी हां नासिर अपनी गाड़ी H 18B 8564 की पासिंग के पिछले 13 माह से एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहा है। लेकिन हर बार नासिर को कोई ना कोई बहाना मार कर वापिस भेज दिया जाता है। लेकिन उसका काम नहीं किया जाता।
सोमवार को जब उसे दोबारा परेशान किया गया तो वह सीधे एसडीएम के कार्यालय में ही पहुंच गया। और नासिर ने एसडीएम को अपनी आपबीती सुनाई। एसडीएम ने जब नासिर की आपबीती सुनी तो वे चौंक पड़े। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर कर्मचारियों को बुलाया और कहा कि शुक्रवार तक उक्त युवक का काम पूरा किया जा जाना चाहिए।
उधर नासिर ने बताया कि उसके बाद की सभी गाड़ियां पास की जा रही है लेकिन उसकी गाड़ी पास नहीं की गई है। नासिर ने बताया कि उसकी रोजी-रोटी ड्राइविंग ड्राइविंग से चलती है। लेकिन 13 माह से उसे रोजी रोटी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नासिर ने कहा कि अब देखते हैं कि शुक्रवार को क्या होता है।