नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गोवंश काफी परेशानी में जी रहा है।शहर में अधिकतर आवारा पशु तो ऐसे हैं जिनका कोई मालिक नहीं और अधिकतर ऐसे हैं जिन्हें मालिकों द्वारा सड़क पर आवारा छोड़ दिया गया। सड़कों पर घूम रहा आवारा गोवंश कभी भी वाहन की चपेट में आकर घायल हो सकता है। और कई मर्तबा ऐसा हो भी चुका है लेकिन यह रिवायत अभी तक नहीं बदली है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि एक आवारा बैल सड़क के बीच में बैठा है और जिसके कारण वाहन चालकों को वाहन को गुजारने में दिक्कत आ रही है। जिला प्रशासन आवारा गोवंश की इफाजत के लिए कदम उठाना होगा जिससे गोवंश आराम से रह सके।