नाहन: विद्युत विभाग द्वारा रानीताल में स्थापित किया गया बिजली बिल भुगतान केंद्र 3 साल बीत जाने के बाद भी नहीं शुरू हो पाया है। जिसके चलते यह बिजली बिल भुगतान केंद्र शो पीस बना हुआ है। जिसके कारण बुजुर्ग लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रानीताल एसडीओ कार्यालय के बाहर स्थित बिजली बिल भुगतान केंद्र का शटर पिछले तीन साल से जंग खा रहा है। हैरानी की बात है कि विद्युत विभाग इसे शुरू करने में इतनी लेट लतीफ क्यों कर रहा है।
स्थानीय लोगों में आरके गुप्ता, रमेश शर्मा, नीलम ठाकुर, मनमोहन सिंह ने विद्युत विभाग से मांग की है कि उक्त बिजली बिल भुगतान केंद्र को जल्द ही शुरू किया जाए जिससे रानीताल व आसपास के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
ReplyForward |