नाहन: शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला निवासी नरेंद्र सिंह ने एक युवक का मोबाइल लौटा कर ईमानदारी की मिसाल दिखाई है। जी हां मंगलवार देर रात्रि 12:00 बजे एक युवक का मोबाइल गोविंदगढ़ मोहल्ला में गिर गया। यह मोबाइल स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह को मिला। नरेंद्र सिंह ने यह मोबाइल संभाल कर अपने पास रख लिया। इस दौरान जिस युवक का मोबाइल खोया था उसका फोन और उसने कहा कि यह मोबाइल मेरा है। जिस पर नरेंद्र सिंह ने कहा कि वह उसे गुरद्वारा साहिब नहान के पास मिले। जिसके बाद नरेंद्र ने युवक को उसका मोबाइल लौटा दिया। युवक ने नरेंद्र की इमानदारी की प्रशंसा कर उसका आभार जताया।