नाहन: शहर के शहीद स्मारक के समीप सरोज ठाकुर की चाय की दुकान में कोई व्यक्ति अपना पर्स भूल गया है जिसमें कुछ पैसे व आवश्यक कागजात हैं। जिस किसी व्यक्ति का यह पर्स हो वह अपना पर्स सरोज ठाकुर से जाकर प्राप्त कर सकता है। इस पर्स में हिम्केयर कार्ड के साथ अन्य कागजात भी मौजूद हैं। इस पर्स में एक महिला की फोटो भी है।