नाहन: हिंदू जागरण मंच ज़िला सिरमौर द्वारा आज नाहन में श्रद्धा की निर्मम हत्या के विरोध में एक रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रानी झांसी पार्क से दिल्ली गेट तक एक आक्रोश रैली भी निकाली गई। रैली से पूर्व रानी झांसी पार्क में इस घटना के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कहा कि आफ़ताब जिसका कनेक्शन अब दुबई तक से जुड़ रहा है श्रद्धा को धोखे से फाँस कर उसे देहव्यापार में झोंकने की साज़िश करी थी साज़िश कामयाब ना होने पर आफ़ताब ने श्रद्धा की निर्मम हत्या कर 35 टुकड़ों में काट कर जंगल में फेंक दिए थे l आज इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है lएक और हम नारी शक्ति को शशक्त करने में प्रयासरत है वहीं दूसरी ओर आफ़ताब जैसे जिहादी मानसिकता वाले हमारी भोली भली लड़कियों को साज़िश के तहत फँसा कर ऐसे कुकृत्य को अंजाम देते है। आज हिंदू जागरण मंच ज़िला सिरमौर ने समस्त हिंदू समाज को साथ लेकर एक रैली का आयोजन किया l मुख्य वक्ता के रूप में विजेंदर कुमार , संदीप अग्रवाल ने लोगों को सम्बोधन किया l ज़िला युवा अध्यक्ष ने आफ़ताब के केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने एवं जल्द से जल्द फाँसी की सजा देने की वकालत की l इस अवसर पर सेंकडो की संख्या में युवतियों ने भाग लिया l इस मौके पर
हिंदू जागरण मंच के ज़िला महामंत्री सुनित गुप्ता , इंद्रा चवरियाँ , युवा अध्यक्ष अरुण शर्मा , विशाल भारद्वाज , नाहन अध्यक्ष दीपक चोधरी , सागर गर्ग आदि भारी संख्या में मोजुद रहे l