नाहन: नाहन मेडिकल में 2 माह से वेतन न मिलने पर प्रिंस सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। वीरवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी संजय, राजीव, विनीत, कुलदीप,गौरव ने वेतन न दिए जाने पर हड़ताल पर चले गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि वे 12 घंटे काम करते हैं इसके बावजूद भी उनको समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। वीरवार को सुरक्षाकर्मी अपनी मांगों को जिला श्रम अधिकारी कार्यालय भी गए, इतना उन्होंने जिला श्रम अधिकारी को 2 माह से वेतन न दिए जाने बारे अवगत कराया। उधर शाहपुर कंपनी के सुपरवाइजर सुनील कुमार ने बताया कि प्रिंस सिक्योरिटी कंपनी से उनकी बात हुई है वे सुरक्षा कर्मियों के पैसे 20 नवंबर को दे देगी।