…कच्चा टैंक में निजी बस के नीचे आकर सूअर का बच्चा मरा…..
… ड्राइवर को देना पड़ा मुआवजा…. पुलिस चौकी में हुआ समझौता….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पशुपालको द्वारा अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ा जा रहा है जब तक वह आवारा घूम रहे हैं तब तक उनके मालिकों को उनकी कोई चिंता नहीं होती। लेकिन जब वे किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं तो उनके मालिक मुआवजे के लिए आवाज बुलंद कर देते हैं। ऐसा ही कुछ कच्चा टैंक में आज हुआ एक निजी बस के नीचे एक सूअर का बच्चा आ गया और मौके पर ही वह मर गया। इस दौरान मामला पुलिस चौकी तक जा पहुंचा….. पैसे के लेनदेन पर समझौता हुआ।.. नाहन में आवारा जानवरों की संख्या बढ़ती पर हैं इसमें अधिकतर जानवर ऐसे भी हैं जो मालिकों द्वारा आवारा बनाकर सड़कों पर छोड़े जा रहे हैं। इसमें गोवंश, कुत्ते व सूअर हैं जिन्हें सड़कों पर आवारा छोड़ दिया जाता है।इस पर लगाम लगाना आवश्यक है। स्थानीय लोगों नरेश शर्मा, शमशेर सिंह ठाकुर, पवन कुमार, विनीत कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए और उनके चालान किए जाएं।