Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Tuesday, July 8
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»जिला स्तरीय कला उत्सव में विजुअल आर्ट 2D में मानसी चौहान एवं हर्ष ठाकुर प्रथम….
    सिरमौर

    जिला स्तरीय कला उत्सव में विजुअल आर्ट 2D में मानसी चौहान एवं हर्ष ठाकुर प्रथम….

    By Ajay DhimanNovember 19, 2022
    Facebook Twitter WhatsApp

    नाहन: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विजेता विधार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया ।उत्सव का शुभारंभ जिला उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया उन्होंने सभी प्रतिभागी विधार्थियों को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया । जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि कला उत्सव `एक विरासत `2015 से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष खंड स्तर, राज्य स्तर, एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती हैं । इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य माध्यमिक स्तर के बालकों की प्रतिभाओं को पहचानना, उन्हें पोषित करना, एवं संरक्षित करना है, साथ ही अपनी संस्कृति और अपनी परंपराओं को शिक्षा व्यवस्था से जोड़ना है । इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले भर से लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागी शामिल हुए । इन प्रतियोगिताओं में कलाओं की 10 विद्याएं सम्मिलित की गई है । सभी कलाओं में बालिका एवं बालकों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं और प्रत्येक प्रतियोगिता में जो बालक बालिका प्रथम आएगा वह राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा । इसी प्रकार जिला सिरमौर की तरफ से विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी बालक बालिका राज्य स्तर पर शामिल होंगे इनमें विजुअल आर्ट 2D में मानसी चौहान एवं हर्ष ठाकुर शिक्षा खंड नारग से प्रथम रहे । सरीन अख्तर एवं राहुल वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे । 3D में श्रुति शर्मा शिलाई एवं आयुष ददाहु प्रथम रहे । इशिता एवं नौशाद द्वितीय स्थान पर रहे । टॉय मेकिंग में सिमरन कफोटा और आसिफ नाहन से प्रथम , मन्नत और रोहित द्रबिल शिलाई से द्वितीय स्थान पर रहे । कंठ संगीत शास्त्रीय संगीत में किरण सराहां और दिव्यांश माजरा से प्रथम रहे । स्नेहिल नाहन से और आदर्श नारग ब्लॉक से द्वितीय स्थान पर रहे । स्वर वाद्य यंत्र में आयशा नाहन एवं राकेश राजगढ़ से प्रथम ,काजल शिलाई एवं नवीन नाहन से द्वितीय स्थान पर रहे । शास्त्रीय नृत्य में तमन्ना
    ददाहु एवं अनीश शिलाई से प्रथम, महक नाहन से और विपिन ददाहु से द्वितीय स्थान पर रहे । लोकगीत में पूजा नाहन से एवं अक्षित राजगढ़ से प्रथम, तनु शिलाई एवं मनीष काफोटा से द्वितीय स्थान पर रहे । ताल वाद्य में डिंपल एवं आशीष शिक्षा खंड शिलाई से प्रथम इंदरप्रीत नाहन एवं वीर दयाल ददाहु से द्वितीय स्थान पर रहे । लोक नृत्य में दीक्षा शिक्षा खंड नोहराधार से एवं विवेक कफोटा से प्रथम अंजना काफोटा एवं डिशूम शिलाई से द्वितीय स्थान पर रहे |अभिनय में प्राची नारग एवं आर्यन नाहन प्रथम रहे । मीनाक्षी एवं विपन शिलाई से द्वितीय स्थान पर रहे । इन प्रतियोगितायों में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए प्रतिभागी राज्य स्तर की विभिन्न विधाओं मl के लिए चयनित हुए हैं| । जिला स्तरीय कला उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा श्री कर्म चंद धीमान जी ने किया और जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री गुरुजीवन शर्मा जी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। दोनों ने पूरे समय इन प्रतियोगिताओं को देखा एवं अपने कर कमलों से सभी को पुरस्कृत किया । साथ ही उन्होंने राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । कला उत्सव की जिला समन्वयक डॉ मुनेश शर्मा ने बताया कि सभी विभिन्न विधाओं के निर्णायक मंडल में मैडम अपर्णा गोयल सेवानिवृत्त प्रिंसिपल श्री कंवर सिंह नेगी जी रिटायर प्रिंसिपल, डॉ बलबीर शर्मा प्रिंसिपल, जिला भाषा अधिकारी श्रीमती कांता नेगी, मुख्य अध्यापक श्री संजीव अत्री जी, श्री राकेश शर्मा सेवानिवृत्त प्रवक्ता, डॉ नम्रता जोशी प्रवक्ता डाइट, काव्या सिन्हा प्रवक्ता डाइट, श्री ओंकार शर्मा प्रवक्ता डाइट, डॉक्टर गायत्री ठाकुर प्रवक्ता, डॉ राजेंद्र तोमर असिस्टेंट प्रोफेसर डिग्री कॉलेज हरिपुर धार, श्री सुनील कुमार डीएवी नहान, श्रीमती अरविंद कौर ,किरणेश पुंडीर, श्री प्रताप पाराशर जी ने मिलकर इन विभिन्न विधाओं में प्रतिभाशाली बालकों का प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए चयन किया इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट ऋषि पाल शर्मा जोकि समग्र शिक्षा सिरमौर के कर्ताधर्ता है उन्होंने भी सभी बालक बालिकाओं एवं एस्कॉर्ट टीचर को को बहुत-बहुत शुभकामनाएं , बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया ।

    ….पांवटा साहिब पुलिस ने दो सट्टे बाजो व 4 जुआरिओ को किया गिरफ्तार…

    July 7, 2025

    … धगेडा में वित्तीय साक्षरता शिविर में लोगों को दी गई विभिन्न बजत योजनाओं की जानकारी ….

    July 7, 2025

    …. विला राउंड में उदय विहार कॉलोनी के लोग खतरे की चपेट में..

    July 6, 2025

    .. सत्य साईं समिति के सदस्यों ने होमगार्ड के जवानो के साथ मिलकर पौधारोपण किया

    July 6, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.