नाहन: कच्चा टैंक बस स्टैंड में शनिवार सुबह 9 बजे एचआरटीसी की बस बैक करते हुए नाली में फंस गई। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इस बस के नाली में फंस जाने के कारण नाली के ऊपर लगा लोहे का जाला टूट गया हैं। जानकारी के अनुसार बस नंबर एचपी 18बी 7459 बस स्टैंड पर मौजूद पार्किंग की नाली के लोहे के जाले को तोड़कर उसमें फंस गई है। उधर बस स्टैंड के कर्मचारियों ने बताया कि बस को निकाला जाएगा