उत्तरी वर्सेस ने शंकर 11 रनो से पराजित किया..
नाहन: शिरगुल क्रिकेट क्लब पाब के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन जिसमें कि मुख्य अतिथि संत राम शर्मा और विशेष अथिति दिलीप सिंह जी उपस्थित रहे आज आठ मैच करवाएंगे जिसमें की जिला सिरमौर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से टीमें आई थी जिसमें के पहला मैच स्टार उत्तरी वर्सेस शंकर क्लब के बीच खेला गया जिसमें उत्तरी वर्सेस 11 रनों से विजय रही साथ ही दूसरा मैच महासू क्लब शिल्ला और डाबरा के बीच खेला गया जिसमें की शिला टीम 4रन विजय रही साथी तीसरा मैच हरलोक और डायनामाइट रिडाना के बीच खेला गया जिसमें कि हरलोग विजय रही उसके पश्चात चौथा मैच पोका वर्सेस चढ़ेऊ के बीच खेला गया जिसमें की पोका टीम 5रन विजय रही पांचवा मैच बलवा के बीच खेला गया जिसमें कि बल्दुआ की 21रन से विजय रही साथी शरली व टेलीकॉम इलेवन के बीच खेला गया।
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विक्रम शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में अब तक 45 टीमें भाग ले चुकी है और कल 12:00 बजे तक प्रतियोगिता का शुल्क जमा किया जाएगा उसके पश्चात सेकंड राउंड खेला जाएगा और इस नशे की मुहिम में स्थानीय प्रशासन का जो सहयोग नवयुवक मंडल के साथियों को मिल रहा है आने वाले समय में हम इस खेल मैदान में कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन भी करेंगे ताकि युवाओं की हम खेलों में रुचि बनाए रख सके और युवाओं को नशे से दूर रखें और इस टूर्नामेंट का मकसद है कि अधिक से अधिक युवा साथियों को खेलों की ओर प्रेरित करना।