नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में में बढ़ रही डेंगू की बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है। नाहन मेडिकल कॉलेज में रोजाना 10 के करीब डेंगू के केस आ रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी पूरी तरह सचेत हैं। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वही नगर परिषद के कर्मचारी गली मोहल्लों में पंपिंग कर रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में पंपिंग कर छिड़काव किया गया। सोमवार को शहर के हरिपुर मोहल्ला, रानीताल, नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा पंपिंग की गई, ताकि बीमारी पर जल्दी शिकंजा किया जा सके।