… नाहन में सोमवार को खुल रहती है दुकाने……
..कानून का पालन करने वाले दुकानदारों ने की कार्रवाई की मांग….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शॉप एक्ट का उल्लंघन कर सोमवार को भी दुकानें खोली जाती हैं। आज को नाहन में सोमवार के दिन भी अधिकतर दुकाने खुली रही। नाहन में हर सोमवार को शहर में दुकानें खोली जाती हैं और कुछ चंद दुकानदार ही यह दुकानें खोलकर बैठे रहते हैं। उधर लेबर विभाग भी इन पर कोई शिकंजा नहीं कसता है। 2 महीने पहले ही लेबर विभाग के एक अधिकारी ने शहर में कुछ दुकानदारों को वार्निंग देकर चेताया था। बहरहाल शहर के गुनूघाट बाजार, छोटा चौक बड़ा चौक कच्चा टैंक, नया बाजार में परचून व कपड़े की दुकानें खुली रही। स्थानीय दुकानदारों में रमेश, पवन, राजीव आदि दुकानदारों ने लेबर विभाग से मांग की है कि वे सोमवार दिन बाजार में एक राउंड मारे और जो दुकानदार दुकान खोल कर रखते हैं उनके चालान करे।