नाहन: हिमाचल प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में multi-task वर्कर को पिछले 4 माह से कोई भी वेतन नहीं मिल रहा है जिसके चलते उन्हें अपने घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। सीटू जिला सिरमौर कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह और जिला महासचिव आशीष कुमार ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर pwd विभाग में कई गई मल्टी टास्क वर्कर की जो भरती की गई है पिछले 4 महीनों से इन वर्करों को वेतन के नाम पर सरकार द्वरा कुछ नही दिया गया। सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि भाजपा सरकार में प्रदेश में हजारों की संख्या में भर्ती की गई , विभाग में भर्ती किये गए ये वर्करज लगातार 4 महीनों से अपनी सेवाएं दे रहे है , परन्तु वेतन के नाम पर इनको अभी तक एक फूटी कौड़ी भी नही मिली है ।
आशीष कुमार ने कहा कि प्रदेश और जिला के अंदर ये वर्करज अपने घर से किराया खर्च कर 25 , से 30 किलोमीटर भी अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे है , परन्तु विभाग ने अभी तक इनको कुछ नही दिया , आशीष कुमार ने कहा कि दीवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योंहारों में भी इन वर्करज को।वेतन नही दिया गया जोकि विभाग और सरकार के लिए शर्म की बात है , आशीष कुमार ने कहा कि एक तो इतने कम वेतन पर इनको भर्ती किया गया है और उसके बावजूद ये भी समय से नही मिल रहा है। आशीष कुमार ने कहा कि जितना उच्च अधिकारियों का एक दिन का DA और चाय पानी का खर्च है मल्टी टास्क वर्करज को दिया जाने वाला मासिक वेतन उससे भी कम है , परन्तु उन्हें वो भी नही मिल रहा है ।