नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर ( छात्र) में आज नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स- 14 नालागढ़ ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानी और सुरक्षा के बारे में बताया। इस दौरान फोर्स के जवानों ने डेमो देकर विद्यार्थी को आपदा के नियम सुझाव। इस दौरान विद्यार्थियों को भूकंप की स्थिति व आगजनी की घटनाओं में किस तरह सावधान की बरती जाती और घायल व्यक्ति को किस तरह प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है यह भी बताया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य का कार्यभार देख रहे संदीप सेमवाल ने बताया कि फोर्स के 12 के करीब जवानों ने विद्यार्थियों को आपदा की जानकारी दी। इस मौके पर प्रवक्ता अजय भारद्वाज, रूपचंद आदि शिक्षक व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।