बीए,बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर की चिंता जाहिर
नाहन: एसएफआई व एनएसयूआई की छात्र संगठन की संयुक्त रूप से शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीना राठौर को को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में उन्होंने B.A. /B.SC. / B.Com प्रथम वर्ष के परिणामों में अनियमितताओं के बारे में चिंता जाहिर की। छात्र संगठनों के सदस्यों ने बताया कि
हाल ही में प्रथम वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं । जिसमे बड़े स्तर पर विद्यार्थी फेल हुए जो चिंता का विषय है। इस तरह के अप्रत्याशित परिणामों से छात्र समुदाय में निराशा का माहौल है । ज्ञापन में SFI और nsui नाहन इकाई आपके माध्यम ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से मांग की है कि अनुत्तीर्ण छात्रों को पुनः मूल्यांकन की सुविधा दी जाए जिसमे किसी भी प्रकार का शुल्क उनसे न वसूला जाए।मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल निजी कंपनी की कार्यप्रणाली पर उठा रहे सवालों की जांच हो शीघ्र यथा शीघ्र यह पूरी प्रक्रिया पूरी हो और संशोधित परिणाम 15 दिनों में प्रकाशित हों। ERP सिस्टम की खामियों को दुरुस्त किया जाए ।हमारी इन मांगो पर विचार करें और हमारी समस्याओं से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करवाने की कृपा करें ।
इस मौके पर एसएफआई नाहन इकाई के अध्यक्ष पंकज चौहान, एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष मनदीप ठाकुर मौजूद रहे।