बोहलियों स्कूल चोरी मामले में पुलिस ने पाई सफलता
नाहन: जिला मुख्यालय नहान के अंतर्गत बोहलियों स्कूल में चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पकड़ लिया है जिसमें दो युवक रुखड़ी के रहने वाले थे जबकि एक हरियाणा का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार उक्त चोरों ने स्कूल से 1लाख का प्रोजेक्टर व एक सीपीयू चोरी किया था। इस मामले में मुख्य आरक्षी रामकुमार आरक्षी राजेश कुमार वाराणसी अमरिंदर सिंह ने चोरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।