पहली मर्तबा नाहन कॉलेज से चयनित हुआ छात्र
नाहन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का एक छात्र हर्षित नौटियाल हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन टीम में में चयनित हुआ है। यह टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिता में खेलेगी। और यह पहली मर्तबा है कि में नाहन कॉलेज का छात्र एचपीयू की टीम में शामिल हुआ है । हर्षित नौटियाल विगत 22 से 27 नवंबर तक रोहतक में चली नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में बैडमिंटन में तीसरे स्थान पर रहा था। कॉलेज की प्राचार्य डॉ.वीना राठौर ने कहा कि यह एक गर्व का विषय है कि कॉलेज का छात्र हिमाचल यूनिवर्सिटी टीम का हिस्सा बना है। उन्होंने हर्षित नौटियाल को इस बाबत बधाई दी है।