नाहन: रेणुका संगड़ा मार्ग पर धनोई के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचपी 79 /1630 पर सवार होकर दो व्यक्ति ददाहू की ओर आ रहे थे कि अचानक धनोइ के निकट पहाड़ से गिरेते पत्थरों की चपेट में आ गए जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ ।घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत उन्हें ददाहू अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय नाहन रेफर कर दिया गया। रेणुका थाने से मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में लाइक राम 52 पुत्र माता राम निवासी काखोग की मौत हो गई जबकि रामलाल 42 पुत्र मोही राम गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे नहान रेफर कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार की फौरी राहत राशि जारी की गई जबकि घायल के परिजनों को 10 हजार की राशि दी गई। मामले की तफ्तीश कर रहे आइ ओ संगीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।