.. प्रदेश से साहित्यकारों ने पेश की अपनी रचनाएं….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को राज्य स्तरीय यशपाल जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर से साहित्यकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपायुक्त आरके गौतम ने राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम के लिए भाषा विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वर्गीय यशपाल जी की जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, यशपाल जी एक क्रांतिकारी साहित्यकार थे जिन्होंने जेल में भी भी क्रांतिकारी साहित्य लिखें। उपायुक्त ने साहित्यकारों से अपील की है कि वे यशपाल जी को आत्मसात करके समाज की बुराइयों को अपने साहित्य में प्रकट करें। उन्होंने कहा कि आजकल ज्यादा साहित्य मसालेदार लिखे जा रहे हैं। समाजिक दशा में भी साहित्य लिखे जाने चाहिए। बहरहाल इस अवसर पर मशहूर साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर साहित्यकार चिराआनंद ने धर्म व प्रेम भाव के ऊपर अपनी रचना प्रस्तुत की। इस अवसर पर साहित्यकार उत्तम सूर्यवंशी ने बेटियों पर अपना अपनी रचना प्रस्तुत की उन्होंने कहा कि बेटियों को मत मारो और बेटियां एक साथ दो परिवार चलाती हैं और आज हर स्तर पर बेटियां आगे हैं। यह बेटियां ही है जो पार लगाती हैं। उधर इस अवसर पर डॉ वशिष्ठ ने देशभक्ति पर आधारित अपनी रचना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि किस तरह देश के जांबाज देशभक्तों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था और सदियों दास्तां से मुक्ति के लिए लड़ाई लड़ी थी। उधर नासिर यूसुफजई, दीनदयाल वर्मा आदि साहित्यकारों ने अपनी रचना प्रस्तुत की। इस अवसर पर भाषा विभाग के सहायक निदेशक प्रकाशन अलका कैथल, सहायक निदेशक भाषा विभाग कुसुम लता, जिला भाषा अधिकारी सिरमौर कांता नेगी, डाइट के प्रधानाचार्य ऋषि पाल शर्मा मौजूद रहे।