नाहन: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला सिरमौर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व खेल विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के साथ आस्था स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने भी भाग लिया। दिव्यांग प्रतियोगिता में के 13 से 17 आयु वर्ग के 50 मीटर के लड़कियों के मुकाबले में आस्था स्कूल की चांदनी प्रथम आस्था स्कूल की पायल दूसरे स्थान व कन्या स्कूल नाहन की अंबिका तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह 100 मीटर की दौड़ में आस्था स्कूल की पायल प्रथम, कन्या स्कूल नाहन की अंबिका दूसरे, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुरला की निहारिका तीसरे स्थान पर रही। उधर 100 मीटर की लड़कों की दौड़ में आस्था स्कूल के रोहित प्रथम, शमशेर स्कूल नाहन के कमल दूसरे, शमशेर स्कूल के अक्षित तीसरे स्थान पर रहे। उधर 200 मीटर की दौड़ में पैरा स्पोर्ट्स के महेश चौधरी पहले, आस्था स्कूल के हेमचंद दूसरे, आस्था स्कूल के रहीम तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 18 से 35 वर्ग के मुकाबले में पैरा स्पोर्ट्स के महेश चौधरी प्रथम, आस्था स्कूल के हेमचंद दूसरे आस्था स्कूल के आबिद तीसरे स्थान पर है। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी संजय शुक्ला, बॉस्केटबॉल कोच अभय कंवर,पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र कुमार, डाइट से संजय सोलंकी, सुलभता मुनेश शर्मा, शमशेर स्कूल से शारीरिक शिक्षक दिग्विजय कंवर मौजूद रहे