नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में निर्धारित किए गए डंपिंग पॉइंट के पश्चात भी लंबे समय शहर की मुख्य सड़कों के किनारे मलबा बेतरतीब तरीके से फेंका जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किए जाने के कारण मलबा फेंकने वालों के हौसले बुलंद है। शहर के दिल्ली गेट से कोटडी जाने वाले मार्ग के मुहाने से मलबा फेंके जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है जोकि मोगीनंद तक चलता है। इन स्थानों पर मलबा फेंकने वालों पर प्रशासन ने कोई भी नीति नहीं बनाई है। जिसके कारण इन मलबे की चपेट में आकर दर्जनों पेड़ पौधे दब गए हैं। अघोरी आश्रम के समीप नौनी के बाग की जमीन पर भी इसी तरह मलवा फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने इस मलबे को फेंके जाने पर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों में दिनेश कुमार, राजेश कुमार ने बताया कि एक लंबे समय से यहां मलबा फेंका जा रहा है इस बारे में भी नगर परिषद को भी कई मर्तबा शिकायत कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। उधर पर्यावरण संस्थाएं भीशहर में हर कहीं फेंके जा रहे मलबे को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही हैं। यह संस्थाएं केवल पर्यावरण दिवस पर ही पेड़ पौधों को बचाने का दावा कर और जागरूकता का संदेश देकर खामोश हो जाती हैं।