और जुगाड़ से जोड़ी एलटी लाइन ..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विला राउंड में जुगाड़ से इंसोलेटर को बांधा गया है जिससे बिजली की एलटी तारे जुडी है। यह जुगाड़ की कारनामा कभी भी टूटकर हादसे को अंजाम दे सकता है। हैरानी इस बात है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। यह घर की कोई सर्विस वायर नहीं के इसे इस तरह से जोड़ दिया गया है। विला राउंड घूमने आने वाले लोगों में जयपाल, आशुतोष शर्मा,अम्बिका ने कहा कि बिजली की तारों को इस तरह बांधना गलत है, अगर यह किसी वजह से टूट जाए तो इससे यहां घूमने आने वाले लोग जिनमें युवा बुजुर्ग व बच्चे होते हैं खतरे की चपेट में आ सकते हैं। बरहाल विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को इस पर गौर करना चाहिए और इस तरीके की कोताही पर लगाम लगानी चाहिए उधर बिजली विभाग का तर्क था कि उक्त तारों टेंपरेरी रूप से बांधा गया है।