नाहन में अधिकतर दुकानदार सोमवार के दिन खुली रखते हैं अपनी दुकान है….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शॉप एंड कमर्शियल एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। इस एक्ट के तहत सोमवार को तय अधिकतर दुकानें खुल नहीं सकती हैं। लेकिन नाहन में ऐसा नहीं है यहां हर सोमवार को कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोलते हैं। जिला मुख्यालय नाहन में आज शहर के नया बाजार,गुनूघाट, बड़ा चौक, कच्चा टैंक में राशन की दुकानें खुली रही जोकि कमर्शियल एक्ट के तहत नहीं खुल सकती थी। इसी तरह नाहन के चौगान के समीप खुली एक निजी कपड़ों का शोरूम भी खुला रहा। यह शोरूम पूरे सप्ताह खुला रहता है। शॉप एंड कमर्शियल एक्ट का पालन करने वाले दुकानदारों ने इस पर अति चिंता जाहिर करते कहा कि लेबर डिपार्टमेंट को इस पर गौर करना चाहिए और ऐसे दुकानदारों के चालान करना चाहिए, जो शॉप एंड कमर्शियल एक्ट का उल्लंघन करते हैं। उधर लेबर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे नाहन में सोमवार को समय-समय पर शॉप एंड कमिशन एक्ट का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का चालान करते हैं।