..पुलिस ने 2 मामलों में अवैध खनन के मामले दर्ज किए…
नाहन: पांवटा साहिब के अंतर्गत पुरुवाला थाना के तहत पुलिस खनन के मामले में अभी तक कुल 23 चालान कर ₹3लाख 44000 वसूल किए हैं। शनिवार को पुलिस की टीम ने खनन विभाग की शिकायत पर कुंजा मातरालियों में अवैध रूप से खनन किए गए रेत के दो ढेर बरामद किए है। यहां पुलिस ने एक जेसीबी मशीन नंबर एचपी 17ई -6442 खड़ी पाई। इस स्थान पर एक महिला सुनीता मिली जिसने बताया कि यह रेत वाहिद नामक एक व्यक्ति का है। पुलिस को इस मामले में शक है कि यह रेत यमुना नदी से चोरी करके भंडारण किया गया है। इसी तरह अन्य मामले में पुलिस ने पोंटा साहिब में ड्रोन कैमरे की मॉनिटरिंग के माध्यम से माइन मटेरियल की डंपिंग साइट देखी है यह एक अवैध डंपिंग साइड है जिसमें पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामले में तफ्तीश कर रही है। पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने इस मामले में पुष्टि की है।