दूसरों को नसीहत बड़े मिया खुद फजियत..
नाहन: कॉपरेटिव बैंक के जिला कार्यालय के पास की यह सीन है,यहां पर कूड़े वाली गाड़ी भी आती है लेकिन फिर भी कूड़ा इसी तरह फेंका जाता है फिर यही लोग नगर परिषद में फोन कर कहते हैं कि कूड़ा पड़ा है उठाने आ जाओ…। नगर परिषद को सख्त होना पड़ेगा और इस तरह के बड़े छोटे सभी लोगों के खिलाफ चालान करने की मुहिम जारी करनी पड़ेगी तब जाकर नाहन की सफाई व्यवस्थता का रंग निखरेगा।