नाहन में डॉक्टर परमार के साथ इतनी बेरुखी… क्यों किया जा रहा है ऐसा अपमान
सफाई कर्मचारी हर कहीं कर रहे कूड़ा इकट्ठा उठाए कौन….
नाहन: हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार कि क्या कदर होनी चाहिए और हमें अपने हिमाचली निर्माता की कैसे इज्जत करनी चाहिए, शायद अब नाहन में यह बताना जरूरी है। नाहन के यशवंत चौक पर स्थित हिमाचली माता की प्रतिमा के सामने हर रोज कूड़ा इकट्ठा किया जाता है। जोकि उचित नहीं है और डॉ. परमार की प्रतिमा का अपमान है।…. यशवंत चौक से रोजाना टूरिस्ट गुजरते हैं जब उनकी नजर मूर्ति और स्थान पर पड़ती होगी तो वह देखते हैं कि नाहन में डॉ वाईएस परमार कि ऐसे इज्जत की जाती है। जी हां शहर के यशवंत चौक पर रोजाना इसी तरह कूड़ा इकट्ठा किया जाता है,जिससे नगर परिषद की कार्यशैली पर उंगली उठाती है। ऐसे शहर के अन्य स्थानों पर भी यही हाल है हर जगह सफाई कर्मचारी सफाई तो करते हैं लेकिन कूड़ा ही हर कहीं इकट्ठा कर जाते हैं और कहीं जगह तो कूड़े में आग लगा देते हैं। नगर परिषद के आला अधिकारी व संबंधित प्रभारी संबंधित सफाई कर्मचारियों को समझा कर थक चुके हैं लेकिन वे नहीं मानते हैं। नगर परिषद को ऐसे सफाई कर्मचारियों को ऊपर कोई एक्शन लेना होगा।