नाहन: शहर के एकमात्र आयुष अस्पताल में शौचालय पर ताले लटके हुए हैं। जिस कारण अस्पताल में उपचार के लिए आए बीमार लोगों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों बाबूराम, उमेश कुमार, अलका ने बताया कि शौचालय में ताले लगे है जिसके चलते यहां उपचार करवाने आए लोग कहां जाएं। उन्होंने अस्पताल विभाग से मांग की है कि शौचालय खोले जाए ताकि लोग यहां शौच तो कर सकें।