.यशवंत विहार में मारुति सुजुकी शोरूम की गाड़ियां सड़क में पार्क…
…राहगीरों को आ रही परेशानी में…
…स्थानीय व्यक्ति ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत…
नाहन: यशवंत विहार में एक मारुति सुजुकी शोरूम की नई गाड़ियां सड़क के किनारे एनएच पर पार्क की जा रही है। जिसके चलते यहां पर राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।… जानकारी के अनुसार पिछले 1 साल से शोरूम की गाड़ियां एनएच के किनारे सड़क पर पार्क की जा रही है। इसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यह गाड़ियां एनएच की वाइट लाइन पर पार्क हो रही है। जिसके चलते राहगीरों को सड़क के बीच में चलना पड़ रहा है।… गौर हो कि नजदीक ही डॉ वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय भी है, कॉलेज के विद्यार्थी भी गाड़ियों पार्क होने की वजह से होकर बीच सड़क से होकर गुजरते हैं। जिसमें उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय एक व्यक्ति नितिन कुमार ने इस बाबत आज मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर दी है। नितिन ने बताया कि पिछले 1 साल से यह गाड़ियां सड़क के किनारे पार्क हो रही है। जिसके कारण ही हाथ सड़क के तंग हो गई है। उन्होंने इस बाबत जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से इस समस्या का हल करने की मांग की है।