नाहन: शहर के बाजारों में वाहनों को रोकने का सिलसिला कब थमेगा यह कहा नहीं जा सकता। क्योंकि बाजार में वाहनों को रोकने से पहले पुलिस को खुद भी अपनी आदत को सुधारना होगा। क्योंकि वे स्वयं ही बाजार में अपने सरकारी वाहनों को दौड़ाने में मशगूल रहते हैं।….. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पुलिस कर्मी सिविल पोशाक में सरकारी स्कूटी वाहन पर से गुजर कर जा रही है। … गौर होती आज शहर में थाना पुलिस के पुलिस कर्मी बाजारों में दोपहिया वाहनों को रोकने व वाहन चालान करने में जुटे हुए थे। ऐसे में इस वाहन का गुजरना हैरान करने वाला है।