…तारकोल की सड़क पर सीमेंट का पैच वर्क…
…हर साल होता है और आसानी से टूट जाता है… जनता का पैसा होता है बर्बाद…
नाहन: गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर नगर परिषद ने शहर की सड़कों पर सीमेंट का पैच वर्क करना शुरू कर दिया गया है।… जो कि अब हैरानी का विषय नहीं रहा है क्योंकि यहां हर साल होता है। प्रस्तुत वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सीमेंट से तारकोल की सड़क पर पैचवर्क किया जा रहा है। और यह पैच वर्क सड़क पर कितने समय टिकेगा यह आप जानते ही हैं।…थोड़ा ही सही पर लेकिन जनता का पैसा पैसा तो बर्बाद हो ही रहा है। .. उधर इसी तरह डाइट संस्थान टाइल वाली सड़क पर बारीक तारकोल वाली बजरी डाली गई थी जो कि 3 दिन बाद ही उखड़ गई। बहरहाल ना एनएच विभाग न नगर परिषद न पीडब्लूडी की नाहन की सड़कों को दुरुस्त कर सकी है। यह सड़के तो केवल ठेकेदारों की कमाई का साधन है और साधन ही रहेगी।