नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पशु चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। कोंथरो गांव में पशु चोरी के मामले के बाद। अब भेड़ पालकों की भेड़े चोरी करने का मामला भी सामने आया है। इसमें एक ही ढेरे के भेड़ पालकों अलग-अलग मामलों में 32 भेड़े चोरी हुई है। इसमें की 22 भेड़े आमवाला के समीप चोरी हुई है। इसमें भेड़पालकों ने कालाआम थाना में चोरी शिकायत दर्ज की है। जबकि गौ सदन के समीप हुए 10 भेड़े चोरी के मामले में नाहन थाना पुलिस शिकायत की है। दोनों जगह चोरी हुई मामले में पुलिस अलग-अलग तपतीश कर रही है।जानकारी के अनुसार रोहडू क्षेत्र के भेड़ पालक जगत प्रकाश, कपिल नेगी,देव राज मोहन सिंह, दिनेश, प्यारेलाल कि भेड़े चोरी हुई है। भेड़ पालकों ने बताया कि पिछले साल उनकी 47 भेड़े चोरी हुई थी। जिसमें आज तक कोई भी पता नहीं चला है। उधर पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी है।