नाहन: महर्षि वाल्मीकि समाज की एक बैठक वार्ड नंबर 13 में वाल्मीकि मोहल्ला में आयोजित की गई। यह बैठक प्रकाश चंद्र सोडा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वाल्मीकि समाज के विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती आउटसोर्स पर ना की जाए, उन्हें पक्की या दैनिक भोगी के तौर पर रखा जाए। बैठक में महा ऋषि वाल्मीकि के मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था के मद्देनजर वाल्मीकि मोहल्ला में पार्किंग स्थल बनाए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। इसी तरह नाहन में पुश्तैनी रूप से रह रहे वाल्मीकि समाज के लोगों को जमीन खरीदने में 118 में छूट दिए जाने की मांग की गई। बैठक में मैदाना मंदिर के समीप महर्षि वाल्मीकि चौक बनाने पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान नई सरकार व नाहन विधायक को बधाई भी दी गई। इस मौके पर श्यामलाल सोढा, हरिश कल्याण, बिंदु कुमार,राकेश चौहान बागेश, गौतम ऊर्फ पपली, विशाल,दीपक, रमेश कुमार ललित जुगनू, शीशपाल, सरोज,सतीश कुमार सरोज भारती,दीपाली, रिंकू