..कालाआम पुलिस ने पकड़ा….
कालाआम में एक दुकानदार की चौकसी से पकड़ा गया यह युवक
नाहन: कालाआम पुलिस ने नकली नोट छापने के एक मामले में नाहन निवासी शाहिन अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी कुंदन का बाग नाहन को गिरफ्तार किया है। शाहिन को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 28 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार शाहीन अंसारी ने कालाआम में एक दुकान पर नकली नोट देकर सिगरेट की डब्बी खरीदी, जिसकी कीमत 59 थी। इसके लिए उसने दुकानदार सुनील कुमार को 50 व 20 कुल 70 रुपए दिए। इस दौरान जब दुकानदार ने ₹50 का नोट देखा तो दुकानदार हेरत में पड़ा क्योंकि उससे पहले भी युवक इसी नंबर के दो नोट दे चुका था। जो एक ही नंबर व नकली थे। जिसके दुकानदार सुनील ने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर युवक को दोबारा आने पर धर दबोच लिया। इस दौरान कालाआम पुलिस को भी इतलाह की गई। मौके पर पुलिस ने आकर युवक की तलाश की जिसमें पुलिस को शाहिन के पास से ₹100 के 5 नोट, ₹50 के 5 नोट कुल ₹750रुपए के प्रिंट नकली नोट थे इसी तरह 50,20,10, के नकली प्रिंट नोट भी थे। पुलिस ने कल से आज शाम तक इसमें तफ्तीश की। पुलिस ने युवक के घर से कलर प्रिंटर, लैपटॉप, पेपर सीजर बरामद की है, जिसका प्रयोग वह नोट छापने में करता था। पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने इसकी पुष्टि करके बताया कि युवक को 28 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।