नाहन: ऑनलाइन सामान मंगाने में भी अब रिस्क हो चला है। शहर में ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं जिसमें लोगों द्वारा मंगाए गए सामान में उन्हें खाली लिफाफे व गत्ते मिल रहे हैं। जी हां ऐसा ही मामला गोविंदगढ़ मोहल्ला निवासी गुरप्रीत सिंह के साथ हुआ है। गुरमीत सिंह ने कुछ दिन पहले एक कंपनी से मनीगन का आर्डर दिया था इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन ₹933 की पेमेंट भी कर दी। लेकिन जब वीरवार को 11:30 बजे उनका सामान का पैकेट आया तो इसके अंदर मनीगन नहीं थी, इसके अंदर तीन लिफाफा के अंदर एक गत्ता था। गुरमीत ने इस बाबत संबंधित कंपनी को फोन कर इतलाह दे दी है।