…एक युवक बाल-बाल बचा सरियो की चपेट में आने से..
शेर के शिमला रोड से दिल्ली की तरफ जाने वाले शॉर्टकट रास्ते में एक मकान मालिक द्वारा अपने आंगन की दीवार के साथ लगते पैराफिट में खुले शरीर छोड़े गए हैं। यह सरिया यहां पर खतरे का सबब बने हुए हैं जो कभी भी किसी भी हादसे को अंजाम दे सकते हैं। जानिए युवक गुरदीप जो स्थान से जा रहा था अचानक उसका पांव फिसल गया लेकिन वह किसी तरह संभल गया। अगर गलती से उस वह अपने आप को नियंत्रण नहीं कर पाता तो इन सरियो की चपेट में आकर घायल हो सकता था। जिस व्यक्ति का या मकान है उसे जनहित में यह सरिए कटवा देने चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में आकर किसी अनहोनी घटना का शिकार ना हो सके।