नाहन: वैलेंटाइन डे की धूम इस बार ज्यादा नहीं दिखी। इसका कारण शहर के मुख्य स्थल जिनको युवक-युवतियों ने लवर प्वाइंट बना रखा है पर पुलिस की गश्त का होना था। शहर के विला राउंड व रानीताल में सुबह से शाम तक पुलिस की गश्त रही। जिसके चलते वैलेंटाइन डे की खुशियां मनाने वाले प्रेमी जोड़े सहमें रहे । वे केवल फोन पर ही बतियाते नजर आए। लिपट झपट करने की उनकी हिम्मत ना हुई।….. गौर हो कि कुछ दिन पहले शहर के बिलाराउंड में स्कूली बच्चों को पुलिस ने किसी की शिकायत पर पकड़ा था। जिसके बाद शहर के विला राउंड व रानीताल में पुलिस की गश्त रूटीन में शुरू हो गई थी। आज वैलेंटाइन डे पर पुलिस की चौकसी गश्त में देखी गई।…
शहर के रेस्टोरेंट व फास्ट फूड की दुकान पर रही भीड़..
शहर के रेस्टोरेंट हुआ फास्ट फूड की दुकान पर युवक युवतियां फास्ट फूड खाते नजर आए। आज होटल रेस्टोरेंट मालिको व फास्ट फूड वालों की अच्छी बिक्री हुई।