स्थानीय युवक से 162 कैप्सूल व 27 टेबलेट की बरामद…
नाहन: थाना पुलिस की टीम ने देर शाम कच्चा टैंक क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मीकि मोहल्ला के युवक के पास से 162 कैप्सूल व 27 टेबलेट बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने वाल्मीकि मोहल्ला निवासी अश्वनी कुमार ऊर्फ टोनी उम्र 30 वर्ष के पास से स्पास्मो प्रॉक्सीवन 162कैप्सूल व 27 टेबलेट अन्य बरामद की है जो नशे के रूप में प्रयोग की जाती है। मिली जानकारी के अनुसार अश्विनी कुमार ने यह गोलियां टैंपू के डेस बोर्ड में छुपा कर रखी थी। पुलिस ने मौके पर आकर युवक को धर दबोचा है। पुलिस की टीम में थाना प्रभारी नाहन राजेश पाल, सब इंस्पेक्टर रजनी, हेड कांस्टेबल मनोज, हेड कांस्टेबल रामकुमार कॉन्स्टेबल अयूब खान, कॉन्स्टेबल सिद्धार्थ मौजूद रहे। उधर डीएसपी मीनाक्षी ने इस बाबत मामले की पुष्टि की है।