.. महिलाओं को बाजार से खरीदनी पड़ रही है आयरन की दवाई..
.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इसका पता करेंगे…
नाहन: एनीमिया मुक्त भारत तब होगा जब गर्भवती महिला को आयरन की गोली मिलेगी।… लेकिन अगर आयरन की गोली नहीं मिलेगी तो एनीमिया मुक्त भारत कैसे हो गया जी हां जिला सिरमौर में आयरन की गोली की सप्लाई पिछले 5 माह से नहीं हो रही है जिसके चलते महिलाओं को आयरन की गोली लेने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्हें पैसे खर्च करके दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नाहन मेडिकल कॉलेज कि टीकाकरण केंद्र में भी आयरन की गोली की कोई भी खेप नहीं है। इस दौरान गर्भवती महिला को आयरन की गोली नहीं मिल रही हो और उन्हें बाजार से जाकर दवाई लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है और बाजार में यह दुआ ₹127 की पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं में नाहन की कविता देवी, सौम्या रेणुका की सुलक्षना, कोलावालाभूड की मीनाक्षी ने बताया कि वे पिछले 5 माह से बाजार से ही आयरन की दवाई खरीद रही है।
उधर इस बाबत नहान मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एमएस कई बार फोन करने के बाद फोन नहीं उठाया। उधर नहान कॉलेज के प्रिंसिपल श्याम कौशिक ने बताया उन्हें इस बारे में कोई नहीं पता है, इस बारे में एमएस से पूछा जाए।
उधर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि वह इस बारे में पता करेंगे।