महिला ने माजरा थाने में की शिकायत..
नाहन: महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम ले रहा है। और महिला पर अत्याचार करने वाले यह भी नहीं देखते कि महिला गर्भवती है। जी हां माजरा में रहने वाली एक महिला के साथ उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमे महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। जानकारी के अनुसार शाहीन परवीन ने माजरा थाने में अपने पति रियायत अली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि इसके पति ने उनके साथ मारपीट की है। और उसके साथ ससुर भी उसे मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते हैं, शाहिन ने बताया कि उसका पति उससे बहुत परेशान करता है और उसे उसके माता-पिता के साथ बातचीत भी नहीं करने देता। घटना के दिन का जिक्र करते हुए शाहिन ने बताया कि विगत 26 फरवरी को उसके पति ने उसका मोबाइल तोड़ दिया था। जिसके बाद उसने राहगीर महिला के फोन से अपने पिता में महफूज अली को फोन किया जिसके बाद वह उसे लेने उसके ससुराल आए। शाहीन ने बताया कि उसका पति व उसके माता-पिता उसे परेशान करते और उनसे उसे अपनी जान का खतरा है। शाहीन ने अपने पति व सास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोर्ट में रियायत अली के खिलाफ चला हुआ है केस..
शाहीन परवीन ने बताया कि रियायत अली के खिलाफ कोर्ट में 498 का मामला चला हुआ है। उसकी शादी रियायत अली के साथ 2015 को हुई थी। शादी के बाद ही उसका पति व सास-ससुर शादी के दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे । जिसके बाद कोर्ट में केस दर्ज किया गया। यहां कोर्ट द्वारा शाहीन परवीन को ₹3000 महीना लगाए गए लेकिन खर्चे से बचने के लिए उसके पति रियायत अली ने उसने समझौता किया और मुझे घर लेकर आ गया लेकिन उसके बाद फिर वह उसे परेशान करने लगा। शाहीन परवीन के पास एक बेटा जिसकी उम्र 3 साल है वह अभी गर्भवती है।