3 माह से नहीं आ रही नट टाइट करने की मशीन..
नाहन: नाहन के तहत विक्रम बाग पंचायत में मारकंडा नदी पर पीपल वाला से मुंडेरवा गांव के बीच बनने वाला पुल का काम पिछले 3 माह से रुका पड़ा है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गौरव के 5 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल नट कसने वाली मशीन के ना आने के चलते रुका पड़ा है। जिसके चलते ग्रामीण दुखी हैं। स्थानीय ग्रामीणों में जयपाल, अजय, सत्तू बिट्टू संजू,इकबाल, सोमदत्त, सोहन, पाटिल, सरोज,अमर सिंह आदि ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि उक्त पुल का काम जल्दी शुरू किया जाए।
…क्या कहते हैं एक्सईएन
उधर इस बाबत लोक निर्माण विभाग के एक्सईन वीके अग्रवाल ने बताया कि पुल का कार्य जल्द शुरू किया जाना है। उन्होंने इस बार पर जनता का सहयोग भी मांगा है।
क्या कहते हैं इंजीनियर
उधर इंजीनियर ताराचंद ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य नट कसने वाली मशीन के के काम रुका हुआ है। उनका कि 1 हफ्ते के भीतर मशीन आ जाएगी जिसके बाद पुल का कार्य शुरू हो जाएगा।
क्या कहते हैं पंचायत प्रधान
उधर इस बाबत विक्रम बाद पंचायत के प्रधान नरेन्दर कुमार ने बताया कि पुल का कार्य 3 माह से रुका है। उन्होंने कहा कि कि वे इस बाबत एक्सईन व अधिकारियों से बात कर चुके हैं और उन्हें काम जल्दी शुरू करने के लिए कहा गया है।