नाहन: पुलिस अधीक्षक रमण मीणा ने पांवटा साहिब में हुए हत्या के मामले में जानकारी देते बताया कि इसमें हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होली के दिन में दो गुटों दिन टोक्यो बता नदी के पास दो गुटों के बीच में झगड़ा हो गया था जिनमें से एक गुट के दूसरे गुट को पीट कर चला गया था जिसमें दूसरे गुट के लड़कों ने गाड़ी से बाइक का पीछा करते हुए बाइक को टक्कर मारी जिसमें तीन युवकों से दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें विभिन्न धाराओं में तफ्तीश चल रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मरने वाले युवकों में अजय कुमार भारापुर, मनदीप बिलासपुर हरियाणा है। जबकि अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश करते हुए पांवटा साहिब निवासी बलजीत सिंह, सैनवाला मुबारिकपुर (पांवटा साहिब )के दो युवकों नितिन व लेखराज तथा भरापुर निवासी पंकज को गिरफ्तार किया है। इसमें बाइक को टक्कर मारने वाली गाड़ी को भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम वीरवार को घटनास्थल पर आई थी जहां पर उन्होंने जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जुटाई है,जिसमें घटना के दौरान गाड़ी में एक युवक बाइक वालों को धमकी देते हुए दिखाया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त, डीएसपी मीनाक्षी मौजूद रहे।