प्रदेश में एमएमसी नर्सिंग परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया..
मुरालीलाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग संस्थान में प्राप्त किया यह स्थान….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन की आरती थापा ने एमएमसी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है।जी हां अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी ने 24 मार्च को एमएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्रा आरती थापा ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर कर जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। आरती थापा ने 600 में से 517 अंक प्राप्त किए है। आरती के अव्वल आने से आरती थापा के माता पिता व परिवार के सदस्य फूले नहीं समा रहे हैं।
आरती थापा ने पांचवी तक की पढ़ाई शमशेर कैंट प्राथमिक पाठशाला नहान में की उसके बाद 12वीं की पढ़ाई कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन से की। इसी तरह नर्सिंग सिरमौर के एक निजी संस्थान से की। आरती थापा ने प्रदेश में अव्वल रहने का श्रेय अपने माता-पिता व मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज नर्सिंग के टीचर को दिया है। हाथी के परिवार में उसके माता-पिता एक भाई है। पिता कमलेंद्र थापा ने बेटी के प्रदेश में अव्वल आने पर पर अपनी बेटी पर गर्व जताया है। उधर योगेंद्र गुरंग जो गोरखा समुदाय के सदस्य हैं और एक समाज सेवक भी हैं ने आरती थापा के प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करने पर बहुत खुशी जताई है।
600 में से 517 अंक करे प्राप्त…
आरती थापा बचपन से ही होशियार और सभी गतिविधियों में भाग लेने वाली छात्रा थी। आरती ने एमएमसी नर्सिंग की परीक्षा में 600 में से 517 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि रंजना ठाकुर ने 528 अंक प्राप्त कर पहला व आंचल ने 516 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया है। आरती प्रदेश में तीसरा स्थान पाने पर बेहद खुश है।