…नाहन में सफेद प्लेट कूट रही चांदी और पीली प्लेट घाटे में….
अब सरकारी विभाग भी दे रहे हैं प्राइवेट गाड़ियों को तहजीह….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक लंबे समय से प्राइवेट गाड़ियां बिना नंबर टेक्सी प्लेट के चल रही है जिसके कारण टैक्सी नंबर धारक गाड़ियों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन भी इस ओर कोई भी कदम नहीं उठा पाया है जिसके चलते सफेद नंबर प्लेट यानी कि बिना टैक्सी नंबर वाली गाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और वे मजे से कमाई कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब सरकारी विभागों में भी प्राइवेट गाड़ियों को तरजीह दी जा रही है और उन्हें बुक कर कर सरकारी कामों में प्रयोग किया जा रहा है। जिससे उनके हौसले बुलंद हैं और नहाने कई प्राइवेट ट्रांसपोर्ट खुल गए हैं जिन्होंने अपनी प्राइवेट 6-7 गाड़ियां रखी हुई है। शहर में जितने भी टैक्सी स्टैंड हैं, वहां एक बार एक या दो ही गाड़ियां टैक्सी नंबर की मिलेगी बल्कि सभी गाड़ियां बिना टैक्सी नंबर की होंगी। जिला प्रशासन आरटीओ को मिलकर शहर में चल रहे इस काले धंधे पर रोक लगानी चाहिए और इसके लिए एक अलग टीम बनाकर प्राइवेट गाड़ी का ट्रांसपोर्ट चलाने वालों को सबक सिखाना चाहिए। और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उधर आरटीओ सतेन्दर ने कहा कि इसमें कार्रवाई की जाएगी।