..रानीताल में खुल्लम खुल्ला प्यार ..
वरिष्ठ नागरिकों ने की पुलिस प्रशासन से नियमित गश्त की मांग
नाहन: नाहन में युवक-युवतियों ने शर्म का गहना तोड़ दिया है। वे आपको शहर के किसी भी शहर के पार्क व सैरगाह में अश्लील हरकतें करते नजर आएंगे। इस कड़ी में आज शहर के ऐतिहासिक रानीताल बाग में एक युवक युवती ने बेशर्मी की हद को पार किया। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक युवक व युवती चिपक कर बैठे हैं। रानीताल में सभी लोगों ने यह नजारा देखा और शर्म से पानी पानी हुए। युवक -युवती ने भी किसी की शर्म लिहाज नहीं की। यहां यह हर रोज की बात है। यहां किशोर भाई युवा वर्ग इसी तरह अश्लील अश्लील हरकत करते हुए नजर आते हैं। यहां लोग इन्हें समझाते भी हैं लेकिन यह किसी की नहीं मानते। रानीताल में कुछ समय पहले पुलिस की गश्त भी लगी थी लेकिन आजकल नहीं लग रही है जिसके चलते युवा वर्ग को खुल्लम खुल्ला प्यार करने का अवसर मिल गया है। रानीताल में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि यहां पर नियमित तौर पर पुलिस की गश्त होनी चाहिए। जिससे यह ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल अपमानित ना हो।