मजदूर का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर….
देवनी से पहला एक युवा असिस्टेंट प्रोफेसर
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन कोंथरों गांव के डाकघर विक्रम बाग देवनी पंचायत के एक मजदूर के बेटे ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर पूरे गांव के साथ सिरमौर जिले का नाम रोशन किया है। जी हां विक्रम बाग पंचायत के कोंथरों गांव के मोहम्मद अली असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए हैं। उनकी इस कामयाबी की इस खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मोहम्मद अली को यह कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली। उन्होंने इस कामयाबी से पहले कई संघर्ष और कहीं उतार-चढ़ाव देखे। बचपन से ही मोहम्मद अली ने काफी मुसीबतों का सामना किया था । मोहम्मद अली एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता मजदूर थे। मोहम्मद अली ने अपनी पढ़ाई के साथ में मजदूरी व दिहाड़ी भी की। मोहम्मद अली ने अपने परिवार के साथ अपनी पढ़ाई भी की। एक वक्त ऐसा आया कि जब मोहम्मद अली के सिर से उसके पिता का साया उठ गया। और पूरे परिवार की जिम्मेवारी उस पर आ गई। मोहम्मद अली ने मजदूरी कर अपना परिवार भी पाला अपनी पढ़ाई भी की। और अपनी दो बहनों की शादी भी की अभी एक बहन की शादी करनी बाकी है।……मोहम्मद अली लगन और मेहनत से अपनी मंजिल की ओर बढ़ते गए। इस दौरान 2014 में वे जेबीटी टीचर बने। वे फरवरी 2014 से अगस्त 2019 तक बकरास ब्लॉक के तहत दिगवा प्राथमिक उच्च पाठशाला में टीचर रहे। इसके बाद 2019 में 2021 टीजीटी बनने के बाद दीगवा हाई स्कूल में ही ड्यूटी दी। इसके पश्चात 2021से बर्मा पापड़ी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अभी तक तैनात हैं अब वे असिस्टेंट प्रोफेसर बने है।
मोहम्मद अली के परिवार में उनकी मां और एक बहन, पत्नी व दो जुड़वा बच्चे हैं। मोहम्मद अली अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार, रिश्तेदार, मित्रों रिश्ते, अध्यापकों को देते हैं। मोहम्मद अली ने कहा कि हमें हताश होकर नहीं बैठना चाहिए हमें अपनी मंजिल की ओर अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी लगन मेहनत करनी चाहिए तभी हम अपनी मंजिल को पा सकते हैं। मोहम्मद अली ने प्लस टू ब्वॉय स्कूल,डाइट से जेबीटी, बीएड एचपी यूनिवर्सिटी शिमला, एम ए एचपीयू शिमला से की है।