…और गलत साइड में गाड़ी पार्क हुई ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आज ट्रैफिक मजिस्ट्रेट द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए। इस दौरान थाना पुलिस व यातायात पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद रहे,जिन्होंने उल्लंघन करने वालों का चालान किया।..लेकिन इस दौरान ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी गलत साइड में पार्क रही लेकिन यहां किसी का ध्यान नहीं दिया यह गाड़ी करीब ढाई घंटा पार्क रही, इसके पीछे थाना पुलिस की गाड़ी भी पार्क रही। उधर इसी तरह कोऑपरेटिव बैंक के पास भी आधा घंटा ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी पार्क रही। अगर इस स्थल पर आम आदमी की गाड़ी पार्क हो जाए तो यातायात पुलिस उसे वार्निंग या सिटी बजाकर हटाने के लिए कह देती या हद से हद उसका चालान कर दिया जाता है। लेकिन ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी द्वारा किए गए इस उल्लंघन को लेकर कोई भी कार्रवाई मौके पर नहीं हुई। उधर ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के कर्मचारियों को भी यह देखना चाहिए ताकि यह गाड़ी यहां पार्क होनी चाहिए या नहीं।…