नाहन: जिला मुख्यालय में मंगलवार रात्रि अलग-अलग ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे दो बिजली कर्मचारियों को करंट लगा है जिसमें एक की हालत बहुत गंभीर है इसे पीजीआई में दाखिल किया गया जबकि दूसरा बिजली कर्मचारी दुरुस्त है। जानकारी के अनुसार सीपीएफ कॉलोनी के समीप ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे विशाल निवासी जिला चंबा को अचानक करंट लग गया। जिसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों द्वारा विशाल को पीजीआई रेफर किया गया है। विशाल की पीठ और टांग,जांध पूरी तरह जख्मी हुई है। उधर बिरोजा फैक्ट्री के समीप अन्य बिजली कर्मचारी खेमचंद को ट्रांसफार्मर का जे-सूच की मरम्मत करने के दौरान करंट लगा। लेकिन उसकी हालत दुरुस्त है। उधर इस बाबर अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर ने बताया कि यह इस मामले में तहकीकात चली हुई है और विशाल पेशी में एडमिट है जबकि खेमचंद की हालत सही है।