.बच्चों की जान खतरे में….तमाशबीन न बने
.केरियर अकादमी स्कूल बस में ढोए जा रहे है सिलेंडर….
.बच्चों की जान खतरे में क्यों डाल रहा है यह स्कूल….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कई बड़े निजी स्कूल अभिभावकों को फीस व स्कूल की अन्य औपचारिकताओं से परेशान करते है,मगर उसके बावजूद भी अभिभावक यह सोचकर चुप रहते हैं कि उनके बच्चों के भविष्य का सवाल है।…
लेकिन जब बच्चों की जान व पर बने तो अभिभावकों को जागना होगा और अपने बच्चों की जान बचानी होंगी।….. जी हां नाहन के एक बनोग में स्थित…..केरीयर अकादमी….निजी स्कूल द्वारा बस को मालगाड़ी बनाया गया है जिसमें भवन निर्माण फर्नीचर का सामान ले जाया जाता हैं लेकिन इसके अलावा बस के अंदर अन्य सामान को भी ढोया जाता है।…लेकिन खतरा तब बनता है जब सिलेंडर जैसे ज्वलनशील सामान को भी बस में ढोया जाता है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बस के अंदर सिलेंडर रखा है जिससे बस में बैठे बच्चों टीचरों व चालक परिचालक की जान पर बनी है।….. यहां अगर गैस सिलेंडर लीक हो और गाड़ी का इंजन गर्म हो तो गाड़ी में विस्फोट हो सकता है। जिससे एक बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। ऐसी घटना को होने से पहले रोकना बेहद जरूरी है।
गौर हो कि स्कूल द्वारा बस का किराया 1 हजार रूपए के हिसाब लिया जाता है। लेकिन बस में बच्चों को क्या फैसिलिटी मिलती है यह आपके सामने है। बस में अन्य सामान भी धोया जाता है क्या यह गाड़ियां बच्चे ले जाने के लिए है या समान ढोने के लिए। सबसे बड़ी बात यह है कि सिलेंडर जैसे ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने के लिए किसने स्कूल को परमिशन दी है।
…गौर हो की हिमाचल में बड़ी आपदा की घटनाएं हो रही है। इसमें कुछ घटनाओं में आम आदमी भी इसके लिए जिम्मेवार है क्योंकि वह पढ़ा लिखा होने के बाद भी अनहोनी घटनाओं के प्रति सजग नहीं रहता है। बहरहाल
जिला प्रशासन व आरटीओ को इस मामले में उक्त स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।