..बिजली कर्मी विशाल कुमार की पीजीआई में मौत…
..ट्रांसफार्मर पर काम करते अचानक करंट लगने से हुई थी विशाल की मौत…
…. 6 दिन से पीजीआई में मौत से लड़ रहा रहा था भाई विशाल…
नाहन: नाहन बिजली बोर्ड में कार्यरत बिजली कर्मी विशाल कुमार उम्र 26 वर्ष की आज पीजीआई में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।… विशाल कुमार चंबा के रहने वाले थे।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6:00 बजे जब उन्हें ऑपरेशन के लिए लिया जा रहा था। उसी दौरान अचानक विशाल की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार विशाल कुमार का पीजीआई में पोस्टमार्टम होगा इसके उपरांत उनका शव उनके परिजनों को दिया जाएगा जहां से शव को चम्बा ले जाया जाएगा। बता दे की 15 अगस्त की देर शाम सीसीएफ कॉलोनी पर ट्रांसफार्मर पर काम करते हुए विशाल कुमार को करंट लग गया था। इस दौरान नहान मेडिकल कॉलेज में विशाल को दाखिल करवाया गया था, हालत काफी गंभीर होने के चलते उन्हें पीजीआई रेफर किया गया। विशाल में 6 दिन तक मौत के साथ लड़ते हुए विशाल भाई हार गए।….इस घटना से पूरे नाहन शहर में दुख की लहर है। क्योंकि विशाल कुमार का नाहन में सभी लोगों के साथ अच्छा मेल मिलाप था। इस शहीद बिजली कर्मी की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति।